गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2015 (18:50 IST)

'छड़ी मुबारक' के साथ ही अमरनाथ यात्रा का समापन

'छड़ी मुबारक' के साथ ही अमरनाथ यात्रा का समापन - Amarnath Yatra
श्रीनगर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को पवित्र वार्षिक अमरनाथ यात्रा के समापन के साथ ही इस साल 3.52 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए।
 
अधिकारियों ने बताया कि साधुओं का एक समूह शेषनाग से ‘छड़ी मुबारक’ लेकर छह किलोमीटर चलकर तड़के 3880 मीटर की ऊंचाई पर पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचा। इस दल की अगुवाई ‘छड़ी मुबारक’ के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने की।
 
अधिकारियों के अनुसार छड़ी मुबारक के पहुंचने पर गुफा में विशेष पूजा अर्चना की गई जहां बर्फ से शिवलिंग का निर्माण होता है। छड़ी भगवान शिव का राजदंड है।
 
अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से दो जुलाई से यह यात्रा शुरू हुई थी जो कमोबेश शांतिपूर्ण रही। इस यात्रा के दौरान 3.52 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। ज्यादातर तीर्थयात्रियों ने 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग के बजाय 16 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा की।
 
पुलिस के अनुसार इस यात्रा के दौरान 30 यात्रियों और चार सुरक्षाकर्मियों समेत 41 लोगों की विविध कारणों से मौत हुई जिनमें दिल का दौरा ज्यादातर मामलों में मौत की वजह थी। अगले सप्ताह पहलगाम में लिड्डर नदी के तट पर पूजा और विसर्जन के पश्चात छड़ी मुबारक यहां दशनामी अखाड़े में अपने स्थायी आवास लौट आएगा। (भाषा)