गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. All your personal data up for sale for Less then one rupee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2017 (12:03 IST)

सावधान! आपकी निजी जानकारी कीमत 1 रुपए से भी कम...

सावधान! आपकी निजी जानकारी कीमत 1 रुपए से भी कम... - All your personal data up for sale for Less then one rupee
आपकी तमाम निजी जानकारियां एक रुपए से भी कम कीमत पर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध हैं! इतना ही नहीं,  देश भर के 2,20,000 एटीएम में से करीब 60 फीसदी ऐसे हैं जिनके जरिए आसानी से धोखाधड़ी की जा सकती है। और आपक तमाम निजी जानकारियां एक रुपए से भी कम कीमत पर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध होती हैं!
डिजिटल इकानॉमी और नगद रहित लेन-देन (कैशलेस ट्रांजेक्शन) की तरफ बढ़ रहे देश के लिए इस तरह की खबरें किसी चेतावनी से कम नहीं हैं। पहली खबर बताती है कि विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर मौजूद आम लोगों की तमाम निजी जानकारी (पर्सनल डेटा) महज एक रुपए से भी कम कीमत पर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध है। दूसरी खबर के मुताबिक, देश 2,20,000 में से करीब 60 फीसदी एटीएम ऐसे हैं जिनमें आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है और उनके जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है।
'द इकनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अखबार ने देश के कई हिस्सों में सक्रिय डेटा ब्रोकरों से संपर्क किया गया। डेटा ब्रोकर यानी वे कंपनियां जो आम आदमी की जानकारी के बिना उससे जुड़ी जानकारी विभिन्न माध्यमों से अपने पास जुटाती हैं और फिर उसे किसी को बेचती हैं। अखबार ने इन कंपनियों से जब खरीददार की तरह संपर्क किया तो उनके प्रतिनिधि दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद में रह रहे करीब एक लाख लोगों का पर्सनल डेटा सिर्फ 10 से 15,000 रुपए या इससे भी कम में बेचने को राजी हो गए। 
 
एक डेटा ब्रोकर ने तो यह तक पेशकश कर दी कि वह किसी भी इलाके के धनी-मानी लोगों (हाईनेटवर्थ इंडिविजुअल्स), क्रेडिट कार्ड होल्डरों, वेतनभोगियों, सेवानिवृत्त महिलाओं आदि से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करा सकता है। एक अन्य का कहना था कि वह दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और बेंगलुरू के करीब 1.79 लाख लोगों का पर्सनल डेटा सिर्फ 7,000 रुपए में मुहैया करा सकता है। इसमें लोगों का नाम, उम्र, पता, आमदनी, ईमेल आईडी, पेशा, वैवाहिक स्थिति, ऑनलाइन कब-क्या खरीदा-बेचा आदि जानकारियां शामिल होंगी।
 
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ डेटा ब्रोकरों ने तो नमूने के तौर पर एक्शेल शीट में रखकर कुछ लोगों से संबंधित जानकारियां भी अखबार को भेज दीं। उदाहरण के लिए गुड़गांव के एक डेटा ब्रोकर ने महज 1,000 रुपए लेकर एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के करीब 3,000 क्रेडिट कार्ड होल्डरों की जानकारी अखबार को भेज दी। इनमें से करीब 10-12 लोगों के नंबरों पर जब अखबार ने संपर्क किया तो उपलब्ध जानकारी सही पाई गई। इसी तरह बेंगलुरू और हैदराबाद के कुछ डेटा ब्रोकरों ने भी सैंपल के तौर पर जानकारी भेजी और उसे भी प्रामाणिक पाया गया।
 
अखबार ने जानकारी की पुष्टि करने के लिए जिनसे संपर्क किया उन्हीं में से एक हैँ, हैदराबाद के राजशेखर रेड्‌डी, जिन्होंने असलियत जानने पर कहा, ‘यह तो बहुत ही डरावनी बात है।’ जबकि बेंगलुरू के नागराज बीके ने कहा, ‘मेरी इजाजत के बिना कोई मुझसे जुड़ी जानकारी किसी और को कैसे बेच सकता है। यह तो अपराध है।’ इसी तरह बेंगलुरू की श्रुति भी उस वक्त आश्चर्यचकित रह गईं जब उन्हें पता चला कि अमेजन से की गई खरीद के बाद डेटा ब्रोकर के जरिए उनसे संबंधित जानकारी अखबार के पास पहुंच चुकी है।
 
इस संबंध में अमेजन का कहना था कि डेटा कैसे लीक हुआ, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। प्रवक्ता का कहना था कि कंपनी अपने ग्राहकों से जुड़ी जानकारी की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखती है। एचडीएफसी और एक्सिस बैंक ने उस डेटा की पुष्टि करने से ही इनकार कर दिया जो ब्रोकर के जरिए अखबार तक पहुंचा था। अलबत्ता, इन बैंकों की ओर से यह कहा गया कि वे अपने ग्राहकों को पर्सनल डेटा की सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारी समय-समय पर देते रहते हैं और उन्हें जागरूक करते रहते हैं।
 
इसी तरह हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम से छेड़छाड़ करना या उनके जरिए धोखाधड़ी को अंजाम देना देश में कोई मुश्किल काम नहीं है। एटीएम में नकदी डालने वाले ओटीसी (वन टाइम कॉम्बिनेशन) तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते। वास्तव में यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक लॉक होता है। दिए गए कॉम्बिनेशन (वन टाइम पासवर्ड जैसा एक नंबर) के जरिए एटीएम में नकदी डालने वाला इसे केवल एक बार ही खोल सकता है। एटीएम की सुरक्षा के लिए विकसित देशों में इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है।
 
हालांकि भारत में इसका इस्तेमाल कम होने या न होने से छेड़छाड़ करने वाले ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नोट भी आसानी से एटीएम में रखने में सफल हो जाते हैं। पिछले हफ्ते ही दक्षिणी दिल्ली के एक एटीएम से इसी तरह के नोट निकलने का मामला सामने आ चुका है। इतना ही नहीं, खबर के अनुसार, बहुत सारे एटीएम बूथों पर सीसीटीवी (क्लोज सर्किट टीवी) कैमरे या तो हैं ही नहीं या फिर बंद पड़े हैं।
 
इस संबंध में कैश लॉजिस्टिक्स एसोसिएशन के सचिव एनएसजी राव कहते हैं, ‘हम बैंकों से कई बार आग्रह कर चुके हैं कि वे अपने सभी एटीएम में ओटीसी लॉकिंग सिस्टम लगवाएं। लेकिन उनकी तरफ से इस पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि बैंकों के पास इसकी भी पुख्ता जानकारी नहीं है कि उनके कितने एटीएम पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हैं या फिर बंद।’ ऐसे में अगर बड़े पैमाने कर गड़बड़ी होती है तो नुकसान केवल कस्टमर को ही उठाना पड़ता है।