शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Al Qaeda-ISI in india
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (11:06 IST)

भारत में अल कायदा की दस्तक!

भारत में अल कायदा की दस्तक! - Al Qaeda-ISI in india
नई दिल्ली। खुफिया एजें‍सियों की रिपोर्ट के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा और आईएसआई ने भारत में दस्तक दे दी है।
 
एबीपी न्यूज चैनल की खबर अनुसार केन्द्रीय एजेंसियों ने ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की पहचान भी कर ली है जो इन संगठनों से जुड़े हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जल्द ही इस बारे में एफआईआर दर्ज कराने वाला है। आतंकवादी संगठन अल कायदा और आईएआईएक की भारत में भूमिका पर हुई खुफिया जांच के दौरान अनेक अहम सुराग मिले हैं।
 
खुफिया रिपोर्ट के बाद केन्द्र सरकार इन दोनों संगठनों के खिलाफ एफआईआर कराने जा रही है जिससे इस ग्रुप को बढ़ावा दे रहे लोगों के खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई की जा सके।

खुफिया जांच एजेंसियों जांच के दौरा पता चला कि सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के दस्ते में शामिल होने के लिए मुंबई से जिन चार लड़कों को भेजा गया उनको भेजने वाले लोगों की पहचान की।
 
एजेंसियों अनुसार आतंक का संदेश देने के लिए IS ने हाल में जो वीडियो जारी किए हैं उसका हिंदी अनुवाद करने वाले का भारतीय कनेक्शन सामने आया है। वो कर्नाटक के भटकल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
 
सिंगापुर से सुरक्षा एजेंसियां एक व्यक्ति को लेकर आई हैं। IS लिंक को लेकर वो व्यक्ति सुरक्षा और खुफिया एजेसियों के निशाने पर था।