शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. affordable housing to the poor, Prime Housing Scheme-city
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:35 IST)

गरीबों के लिए बनेंगे 90 हजार से अधिक सस्ते मकान

गरीबों के लिए बनेंगे 90 हजार से अधिक सस्ते मकान - affordable housing to the poor, Prime Housing Scheme-city
नई दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर के तहत गरीबों के लिए 90 हजार से अधिक सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है।
       
केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों में गरीबों के लिए 5590 करोड़ रुपए के निवेश से 90 हजार 95 सस्ते मकान बनाए जाएंगे। इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 1188 करोड़ रुपए होगी। 
       
मध्यप्रदेश के 49 शहरों में 5260 करोड़ रुपए के निवेश से 82 हजार 262 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। जम्मू-कश्मीर के 24 शहरों में 240 करोड़ रुपए के निवेश से 4915 सस्ते मकान तथा दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में 26 करोड़ रुपए के निवेश से 803 मकान बनाए जाएंगे।
       
केंद्र सरकार अभी तक शहरी गरीबों के लिए 89 हजार 072 करोड़ रुपए के निवेश से 16 लाख 51 हजार 687 मकानों के निर्माण को मंजूरी दे चुकी है। (वार्ता)