गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ACB
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 मई 2015 (18:08 IST)

एसीबी को मिलीं 282 शिकायतें, 7 केस दर्ज

एसीबी को मिलीं 282 शिकायतें, 7 केस दर्ज - ACB
नई दिल्ली। इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन के फिर से शुरू होने के 38  दिन के अंदर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को इसके माध्यम से 282 कॉल प्राप्त हुए हैं और इस पर  प्राप्त शिकायत के आधार पर 7 मामले दर्ज किए गए हैं। एक आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा  हुआ है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 अप्रैल को हेल्पलाइन 1031 की शुरुआत की थी और लोगों  से किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत के लिए परेशान करने पर इस पर शिकायत करने के लिए  कहा था।
 
अधिवक्ता विवेक गर्ग द्वारा आरटीआई के माध्यम से पूछे गए सवाल के जवाब में एसीबी ने कहा कि  रिकॉर्ड के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में 13 मई तक हेल्पलाइन 1031 के माध्यम से  282 कॉल प्राप्त हुई हैं। इसमें कहा गया कि हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर कुल 7 मामले  दर्ज किए गए हैं।
 
2013 के विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान पहली बार  भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन को शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। हेल्पलाइन  को फिर से शुरू करना इस वर्ष पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादों में से एक था।
 
यहां के तालकटोरा स्टेडियम में हेल्पलाइन को फिर से शुरू करने के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि  अगर कोई रिश्वत की मांग करता है तो उसे मना मत करो। उसे रिश्वत दे दो और बातचीत को रिकॉर्ड कर  लो या एक स्टिंग वीडियो बना लो। लोग अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं और हम उनका  पता लगाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 
भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार करने और 152  अधिकारियों को निलंबित करने की हेल्पलाइन की उपलब्धि को दर्शाने के लिए दिल्ली सरकार ने  सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए थे। (भाषा)