गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aamir Khan, Mahant Adityanath
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (20:33 IST)

आमिर के देश छोड़ने से कम से कम आबादी तो घटेगी : आदित्यनाथ

आमिर के देश छोड़ने से कम से कम आबादी तो घटेगी : आदित्यनाथ - Aamir Khan, Mahant Adityanath
नई दिल्ली। अपने भड़काऊ बयानों से हमेशा विवाद में रहने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने  आज आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वे भारत से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी ने रोका नहीं है  और इससे कम से कम देश की आबादी तो घटेगी।

गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ ने मांग की कि आमिर, जिन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है, को बताना चाहिए कि उन्हें  दुनिया का कौन-सा हिस्सा सहिष्णु नजर आता है और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस जो कुछ कर रहा है, क्या वह  सहिष्णुता है ? उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यदि कोई भारत छोड़कर जाना चाहता है तो क्या किसी ने उन्हें रोका है? यदि  कोई जाना चाहता है तो वह अपनी मर्जी से जा सकता है। कम से कम इससे देश की आबादी तो घटेगी।
 
आदित्यनाथ आमिर की ओर से कल दिए गए उस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बहुत सारी घटनाओं से ‘डरे हुए’ हैं और उनकी पत्नी ने तो कथित तौर पर यहां तक कह दिया कि उन दोनों को देश छोड़कर चले जाना चाहिए । आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर का बयान ‘राजनीति से प्रेरित’ है। भाजपा सांसद ने अगस्त महीने यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था कि भारत की कुल जनसंख्या में मुस्लिमों की हिस्सेदारी में इजाफा एक ‘खतरनाक प्रवृति’ है। उन्होंने समान नागरिक संहिता की वकालत की थी और जनसंख्या वृद्धि  पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की भी मांग की थी।  (भाषा)