शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aamir Khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (10:43 IST)

आमिर खान के बयान पर बवाल, अनुपम खेर का तीखा सवाल...

आमिर खान के बयान पर बवाल, अनुपम खेर का तीखा सवाल... - Aamir Khan
देश में असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान पर बवाल मच गया। आमिर खान के बयान को लेकर जहां अनुपम खेर ने तीखे सवाल खड़े किए वहीं भाजपा सांसद और एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने भी आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
 
अनुपम खेर ने आमिर से सवाल किया कि क्या तुमने किरण से पूछा कि कौन से देश जाना पसंद करोगी? क्या उसे बताया कि इस देश ने ही तुम्हे आमिर बनाया है? इससे भी खराब माहौल में रह चुके है तब तो देश छोड़ने की नहीं सोची।

साक्षी महाराज ने कहा कि भारत अच्‍छा नहीं लगता तो क्‍या इराक, ईरान पसंद है। उन्‍होंने कहा कि यदि आमिर खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है।
 
मनोज तिवारी ने आमिर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस बयान से भारत माता का अपमान किया और करोड़ों लोगों को तकलीफ पहुंचाई है। अगर आमिर को भारत में डर लगता है तो वह वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं जहां उन्हें शांति मिलती है।
 
मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान में अगर जरा भी देशभक्ति है, तो अपने बयान पर माफी मांगें। उन्होंने अपने फैन्स के बारे में भी नहीं सोचा, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
 
फिल्म निर्माता अनुराग बसु का मानना है कि असहिष्णुता भारत में हमेशा ही रही है। अभिव्यक्ति की आजादी मरीचिका या धोखा है। हमें इसके साथ जीना होगा। हमे खुद ही लगाम लगाएं, लड़ें और भागीदारी से इनकार करें।
 
उल्लेखनीय है कि आमिर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह मानते हैं कि पिछले छह-आठ माहों में असुरक्षा का भाव बढ़ा है। जब वह किरण से बात करते हैं तो वह कहती हैं कि हमें भारत से बहार चले जाना चाहिए। (भाषा)