शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aadhar card, what to do if lost card
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2017 (14:36 IST)

आसान! आधार खो गया है तो यह करें...

आसान! आधार खो गया है तो यह करें... - Aadhar card, what to do if lost card
आज के दौर में किसी भी व्यक्ति के लिए यदि सबसे जरूरी कोई चीज है तो वह है आधार कार्ड। चाहे गैस कनेक्शन का मामला हो या फिर बैंक खाता खोलना हो, हर जगह आधार जरूरी है। 
 
ऐसे में यदि आधार कार्ड खो जाए तो मुश्किल होना स्वाभाविक है। हालांकि इसके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसे फिर से हासिल करने के लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
 
फिर से आधार कार्ड हासिल करने के लिए आपको निकट के आधार केन्द्र पर जाना होगा और अंगुलियों की छाप और विवरण देने के बाद आपको पुन: आधारकार्ड मिल मिल जाएगा। हां, 1947 पर कॉल करके आप अपने निकटतम आधार केन्द्र की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत को सी-17 जेट विमान बेचेगा अमेरिका, बढ़ेगी हवाई परिवहन क्षमता