गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 1000 Rupee Note will not come
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (12:46 IST)

अब इस काम पर है सरकार का ध्यान, नहीं छपेगा एक हजार का नोट...

अब इस काम पर है सरकार का ध्यान, नहीं छपेगा एक हजार का नोट... - 1000 Rupee Note will not come
नई दिल्ली। सरकार ने एक हजार रुपए का नोट फिर से जारी करने का खंडन किया है। पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी में पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने पांच सौ और दो हजार रुपए का नोट जारी किया था, किन्तु एक हजार का नोट नहीं लाया गया था।
 
सोशल मीडिया में यह चर्चा चल रही थी कि सरकार एक हजार रुपए का नया नोट ला रही है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को  ट्वीट करके कहा कि सरकार की एक हजार रुपए के नोट जारी करने की कोई योजना नहीं है।
 
दास ने ट्वीट में लिखा है कि एक हजार रुपए के नोट को फिर से जारी करने की योजना नहीं है। सरकार का पूरा ध्यान पांच और उससे छोटे नोटों की छपाई और उनकी आपूर्ति पर है।
 
नोटबंदी के बाद एटीएम से नकदी की किल्लत पर आर्थिक सचिव ने कहा कि इस दिक्कत को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह जरूरत के मुताबिक नकदी निकाले। कुछ लोग ज्यादा मात्रा में नकदी निकाल रहे हैं जिसकी वजह से नकदी की समस्या बनी हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि बंद किये गये 500, 1000 रुपए के नोटों के स्थान पर नए नोटों को जारी करने का काम करीब करीब सामान्य हो चला है। रिजर्व बैंक दैनिक आधार पर आपूर्ति स्थिति पर नजर रखे हुए है।
 
सरकार ने कालाधन, नकली नोट और आंतकवादियों को किए जाने वाले वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के ध्येय से 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 500 और 1000 रुपए के नोटों को एक झटके में अमान्य कर चलन से बाहर कर दिया था। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
काम की खबर! मात्र 777 रुपए में हवाई सफर