गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. webdunia blog
Written By WD

हिन्दी कविता : नीली छतरी वाले

हिन्दी कविता : नीली छतरी वाले - webdunia blog
-शैली बक्षी खड़कोतकर
 
कौन कहता है तुम्हें
नीली छतरी वाले?
देखो, बदरंग और पुरानी हो चुकी है,
तुम्हारी छतरी। 
कहीं धूसर तो कहीं मटमैली और स्याह। 
जगह-जगह कलूटे बादलों के पैबंद,
रिसती-टपकती हर बारिश में
यहां-वहां, बेतरह। 
क्यों जिद नहीं करते,
नई छतरी के लिए?
बहल जाते हो हर बार,
छोटे बच्चे की मानिंद,
कि ‘शरद तक इसी से काम चलाओ,
होने दो धरा-अंबर को जलमग्न। 
फिर मिल जाएगी तुम्हें, अपने-आप,
नई, नीली-चमकीली छतरी।' 
तुम इसी से खुश होकर झूमने लगते हो,
पैबंदों से फिर झरने लगती हैं बूंदें  
और बावले लोग कहते हैं,
लो, सावन आ गया...