गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मातृ दिवस
  4. 9 Single Mother In Bollywood
Written By प्रीति सोनी

सिंगल मदर की मिसाल हैं, बॉलीवुड ये 9 नायिकाएं

सिंगल मदर की मिसाल हैं, बॉलीवुड ये 9 नायिकाएं - 9 Single Mother In Bollywood
कहते हैं ईश्वर मां के रूप में खास तौर से हमारे लिए इस धरती पर उपस्थ‍ित होते हैं। हमारी अनकही बातों को समझने से लेकर, अव्यक्त और अनजानी संवेदनाओं की सहभागी बनने के लिए। कुछ मामलों में जीवन में कई उतार चढ़ावों का अकेले सामना करने के बाद भी वह कमजोर नहीं बल्कि और मजबूती से खड़ी होती है अपनी संतान के लिए।  वह किसी पद विशेष से नहीं पहचानी जाती, ना ही मां के सर्वोच्च पद के आगे उसके लिए कोई और पदवी महत्वपूर्ण होती है...दुनिया के लिए वह कोई भी हो, लेकिन बच्चे के लिए वह हमेशा ममतामयी और दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है। असल जिंदगी में ऐसे ही कुछ उदाहरण देकर मिसाल पेश करती हैं, छोटे व बड़े पर्दे की हमारी नायिकाएं...जो पर्दे के पीछे एक सफल मां भी हैं... 
 
 
1 सुष्मिता सेन - पूर्व मिस इंडिया और ब्रम्हांड सुंदरी रह चुकीं सुष्मिता सेन भले ही अविवाहित हों, लेकिन वे दो बेटियों की अकेली मां हैं और अपने असल जीवन का यह रोल अब तक उन्होंने बखूबी निभाया है। सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है, ओर उनके लिए ये दोनों बेटियां उनकी प्राथमिकता हैं। 
 
2 करिश्मा कपूर - करिश्मा कपूर अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्र‍ियों में शामिल हैं। उनका विवाह पेशे से व्यवसायी संजय कपूर से हुआ था, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते यह रिश्ता नहीं चल पाया। अलगाव के बाद से ही करिश्मा अपने दो बच्चों, जिनमें एक बेटी और बेटा है, कि अकेली जिम्मेदार पालक हैं, और वे इसे अच्छे से निभा रही हैं।
 
3 रवीना टंडन - अनिल थडानी से शादी करने से पहले ही रवीना ने 2 बेटियों को गोद लिया था। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। इस तरह से रवीना आज 4 बच्चों की मां हैं, और चारों को अच्छी परवरिश देने के लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।
 
 


कोंकणा सेन - बॉलीवुड में एक सिंगल मदर के रूप में कोंकणा काफी चर्चाओं में रहीं। उन्होंने न केवल अपनी गर्भावस्था को खुशी से जिया, बल्कि रणवीर शौरी से अलगाव के बाद काम से ब्रेक लेकर बच्चे की परवरिश को प्रभमिकता दी। 
 
अमृता सिंह - सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं, और सैफ से अलग होने के बाद उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश की। इसके लिए उन्होंने फिल्मों में काम से भी ब्रेक ले लिया। 
 
6 बबीता - करिश्मा और करीना कपूर की मां बबीता कपूर ने भी अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाला है। इसके लिए उन्होंने अपने काम से भी दूरी बनाई और बेटियों को अच्छी परवरिश दी।


7 नीना गुप्ता - बॉलीवुड में नीना गुप्ता की पहचान अभिनय के अलावा एक सिंगन मदर के रूप में भी हैं। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा की बेहतर परवरिश की है, और मसाबा गुप्ता एक जानी मानी डिजाइनर हैं।

सारिका - कमल हासन की पत्नी होने के बावजूद सारिका अपनी बेटी को अकेली पालने वाली सिंगल मदर हैं। उन्होंने श्रुति की परवरिश अकेले ही की है और इसके लिए किसी तरह के समझौते को उन्होंने तवज्जो नहीं दी। 



 पूनम ढिल्लन - पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं और अपने जमाने में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्र‍ियों में शामिल पूनम ढिल्लन ने फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। पति से रिश्तों में दरार आने के बाद से वे अकेली ही अपने बच्चों की परवरिश जिस तरह से कर रही हैं, वह तारीफ के काबिल है।