शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By WD

लांच होते ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ ये स्मार्ट फोन

लांच होते ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ ये स्मार्ट फोन -
PR

ताइवानी कंपनी आसुस ने दावा किया है कि उसने भारत में जेनफोन सीरिज के करीब 40 हजार यूनिट बेच दिए हैं। आसुस ने भारत में पिछले हफ्ते ही जेनफोन-4, जेनफोन-5, जेनफोन-6 भारत में लांच किए थे। ये स्मार्ट फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट और आसुस की अधिकृत वेबसाइट पर ही उपलब्ध थे।

अगले पन्ने पर, क्या हैं इन स्मार्ट फोन के फीचर्स...


PR

इस फोन्स में 2,110 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी है। 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा इस फोन में है। जैनफोन 8 जीबी और 16 जीबी दो वैरिएंट में हैं।

अगले पन्ने पर, स्मार्ट फोन्स की कीमत...


PR

क्वाड बैंड 3जी और 2जी दोनों है। इसमें 2 जीबी की रैम है। जेनफोन-5 में 5 इंच की HD IPS गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन है साथ ही 1.6 गीगाहट्स का प्रोसेसर है। इस सीरीज़ के फोन की कीमत की शुरुआत 9 हजार से है।