शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By वार्ता

अब मोबाइल से खींच सकेंगे थ्रीडी फोटो, जानिए कैसे

अब मोबाइल से खींच सकेंगे थ्रीडी फोटो, जानिए कैसे -
स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले अपने मोबाइल फोन कैमरे के जरिए अब त्रिआयामी (थ्रीडी) तस्वीरें भी खींच सकेंगे। मोबाइल एप्लीकेशन सीन का नया संस्करण जल्द ही बाजार में आने वाला है।

FILE

इसको किसी भी स्मार्टफोन से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे थ्रीडी तस्वीर खींचने के लिए कोई अतिरिक्त हाईवेयर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इससे पहले एप्पल के आईफोन में द्विआयामी (टूडी) तस्वीर को थ्रीडी में बदलने वाली एप्लीकेशन उपलब्ध थी। इस एप्लीकेशन में फोन को दाएं-बाएं घुमाकर थ्रीडी तस्वीर का अहसास किया जा सकता है।

लेकिन इस नए (सीन) एप्लीकेशन के माध्यम से थ्रीडी तस्वीर खींची जा सकेगी। सीन के पुराने संस्करण में उन्नयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा। (वार्ता)