गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiomi smart phones
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जनवरी 2015 (13:51 IST)

आईफोन का मुकाबला करेंगे श्याओमी के सस्ते स्मार्ट फोन

आईफोन का मुकाबला करेंगे श्याओमी के सस्ते स्मार्ट फोन - Xiomi smart phones
बीजिंग में हुए अपने इवेंट में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फैबलेट एमआई नोट लांच कर दिया है।

श्याओमी के संस्थापक सीईओ लेइ जुन ने दो ‘मी नोट’ फोन औपचारिक रूप से पेश किए। उन्होंने दावा किया कि ये फोन आकार, कैमरा गुणवत्ता आदि के मामले में आईफोन 6 व 6 प्लस को टक्कर देंगे।
 
एमआई नोट का डिस्प्ले 5.7 इंच है जो पूरा एचडी है इतना ही नहीं इसके किनारे भी राउंड हैं, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है सिर्फ ग्लास पर ही नहीं स्मार्टफोन की बैक बॉडी पर भी गोरिल्ला ग्लास3 का इस्तेमाल किया गया है।

इसे श्याओमी ने 3D का नाम दिया है। इस फोन में बेहद शानदार प्रोसोसर 2.5GHz क्वॉर्डकोर स्नैपड्रैगन 801 दिया गया है जो आपके डिवाइस को बेहद फास्ट प्रोसेसिंग देगा। 4 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 64 जीबी किया जा सकता है। इस फोन मे दो सिम स्लॉट है और ये दोनो सिम 4G इनेबल होंगे।
 
श्याओमी ने नोट के साथ ही Mi नोट प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसका डिजाइन व अधिकतर फीचर्स Mi नोट जैसी ही हैं, लेकिन इसमें 2560x1440 पिक्सल QHD डिस्प्ले भी है। साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसकी कीमत करीब 32 हजार रुपए है।
एमआई नोट का डिस्प्ले 5.7 इंच है जो पूरा एचडी है इतना ही नहीं इसके किनारे भी राउंड हैं, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है सिर्फ ग्लास पर ही नहीं स्मार्टफोन की बैक बॉडी पर भी गोरिल्ला ग्लास3 का इस्तेमाल किया गया है।

इसे श्याओमी ने 3D का नाम दिया है। इस फोन में बेहद शानदार प्रोसोसर 2.5GHz क्वॉर्डकोर स्नेपड्रेगन 801 दिया गया है जो आपके डिवाइस को बेहद फास्ट प्रोसेसिंग देगा। 4 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 64 जीबी किया जा सकता है। इस फोन मे दो सिम स्लॉट है और ये दोनों सिम 4G इनेबल होंगे।

श्याओमी ने नोट के साथ ही Mi नोट प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसका डिजाइन व अधिकतर फीचर्स Mi नोट जैसी ही हैं, लेकिन इसमें 2560x1440 पिक्सल QHD डिस्प्ले भी है। साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसकी कीमत करीब 32 हजार रुपए है।