मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiaomi mi max
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मई 2016 (16:08 IST)

श्याओमी लाया सबसे बड़ी स्क्रीन वाला एमआई मैक्स, ये हैं फीचर्स

श्याओमी लाया सबसे बड़ी स्क्रीन वाला एमआई मैक्स, ये हैं फीचर्स - xiaomi mi max
श्याओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फैबलेट एमआई मैक्स लॉन्च किया है। इस फैबलेट की सबसे खास बात है इसका 6.44 इंच डिस्प्ले जो कि शाओमी फोन्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है।
ये हैं फीचर्स : इस फोन के फीचर्स के बार में बात की जाए तो यह ड्यूल सिम है। स्मार्टफोन में स्‍नैपड्रैगन 652 हेक्सा-कोर प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है। यह MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट कैमरा 5एमपी डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.44 इंच स्क्रीन है, जिसके कारण यह श्याओमी का अब तक का सबसे बड़ा फोन बन गया है।
 
कीमत : कंपनी ने एमआई मैक्‍स को तीन वैरिएंट में उतारा है- 32जीबी जिसकी कीमत 1499आरएमबी यानी तकरीबन 15330 रुपए, 64जीबी वैरिएंट आरएमबी1699 यानी तकरीबन 17377 रुपए और 128GB वैरिएंट आरएमबी 1999 यानी तकरीबन 20438 रुपए  है।
 
दमदाम बैटरी : फोन की बॉडी मेटल की है और बैटरी 4850mAh की है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि बिना चार्ज के पूरा दिन चल सकती है और Mi Max की बैटरी 4 घंटे 40 मिनट वीडियो रिकॉर्डिंग टाइम देती है और 8 घंटे 26 मिनट का 3जी डाटा ब्राउजिंग टाइम देती है। इस फैबलेट का माप 7.5mm और वजन 203 ग्राम है।
 
कनेक्टिविटी : फोन में कनेक्टिविटी के मामले में 3G,4G, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। ये कलर आईफोन जैसा लुक देते है।