गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiaomi mi 4c launched with usb type c snapdragon 808 soc
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2015 (13:09 IST)

लांच हुआ शाओमी Mi 4c लांच, ये हैं फीचर्स...

लांच हुआ शाओमी Mi 4c लांच, ये हैं फीचर्स... - xiaomi mi 4c launched with usb type c snapdragon 808 soc
शाओमी ने नया स्मार्ट फोन Mi 4c चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लांच किया है। पहला वैरिएंट 2GB रैम और 16GB मेमोरी के साथ दूसरा 3GB और 32GB मेमोरी के साथ है।

Mi 4c अभी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसे कंपनी जल्द ही लांच करेगी। 2GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 13,500 और 3GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत करीब  15,500 रुपए है। 
अगले पन्ने पर, सिर्फ पचास रुपए में... 
 

यह कंपनी का पहला यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर वाला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाला एडॉप्टर भी लांच किया है। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से CNY 5 (लगभग 50 रुपए) में खरीदा जा सकता है।

इसके साथ ही कंपनी ने Mi 4c में Edge Tap technology का प्रयोग किया है। इसकी सहायता से स्मार्टफोन के किनारों पर टैप कर अलग अलग फंक्शन की कमांड दी जा सकती है। कंपनी का दावा है कि यह उसकी अपनी पेटेंट टेक्नोलॉजी है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स... 
 

कैमरे की बात करें इसमें 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरे के साथ 85 डिग्री वाइड एंगल लैंस टेक्नोलॉज की प्रयोग किया गया। कंपनी का दावा है कि एपल के आईफोन के फ्रंट कैमरे जैसी पिक्चर लेता है।
फोन में 1080x1920 पिक्सल वाला 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इसमें खास सनलाइट डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। इससे आप इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को धूप में भी आसानी से प्रयोग कर सकेंगे। 
अगले पन्ने पर, दमदार बैटरी... 
 

फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप है जो कंपनी के लेटेस्ट यूज़र इंटरफेस Mi 4c के साथ काम करता है। शाओमी के इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्‍ज वाला 64 बिट ऑक्टाकोर स्नैप ड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, दोनों ही सिम 4G सपोर्ट करती है। 
फोन में में  3080 की दमदार बैटरी दी गई है।  कंपनी के मुताबिक इसमें क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। स्मार्टफोन इंफ्रारेड के साथ आएगा जिसके जरिए यूज़र घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑपरेट कर सकते हैं। फोन का डाइमेंशन 138.1x69.6x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 132 ग्राम।