बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Smart phones, Freedom 251, cheapest phone
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2016 (19:12 IST)

आपके हाथों में जल्द पहुंचने वाला है 251 रुपए वाला स्मार्ट फोन

आपके हाथों में जल्द पहुंचने वाला है 251 रुपए वाला स्मार्ट फोन - Smart phones, Freedom 251, cheapest phone
सबसे सस्ता स्मार्ट फोन जल्द आपके हाथों में आने वाला है। नोएडा की स्टार्टअप कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उस पर ऐसे आरोप लगाए गए कि इस कीमत पर फोन उपलब्ध नहीं किया जा सकता और कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन आखिरकार कंपनी ने फोन तैयार कर लिया है।
खबरों के अनुसार कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल ने कहा कि कंपनी अपना वादा पूरा करने में सफल रही है। गोयल के मुताबिक हम करीब 2 लाख फ्रीडम 251 फोन के साथ तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की आपूर्ति (दो लाख) करने के बाद फिर से इस फोन के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा।
 
कंपनी ने इस साल फरवरी मध्य में 30 जून से पहले 25 लाख फोन की आपूर्ति करने की योजना बनाई थी। कंपनी को हालांकि तीन दिन के अंदर सात करोड़ से अधिक पंजीकरण मिले और आखिरकार कंपनी के पेमेंट गेटवे ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने 4 इंच का दो सिम वाला फोन आपूर्ति करने के लिए तैयार कर लिया है। गोयल ने कहा कि अभी उन्हें हर फोन पर 140-150 रुपये का घाटा हो रहा है, लेकिन अधिक संख्या में बेचने पर लाभ मिल सकता है।
 
फोन के फीचर्स : यह फोन 3जी को सपोर्ट करता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी कोर्ड को सपोर्ट करने की सुविधा है। आईएएनएस को हालांकि कोई फोन नहीं दिया गया। सिर्फ फोन की तस्वीर लेने की सुविधा दी गई। फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सेल (फ्लैश सहित) का और फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सेल का है। यह एंड्रायड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलता है। फोन काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।