गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy grand neo plus with 5 inch display launched at rs 9990
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मई 2015 (14:05 IST)

गैलेक्सी सीरिज में सैमसंग का सबसे सस्ता फोन

गैलेक्सी सीरिज में सैमसंग का सबसे सस्ता फोन - samsung galaxy grand neo plus with 5 inch display launched at rs 9990
सैमसंग ब्रांड में अच्छे फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन लेने वालों के लिए कंपनी ने नया हेंडसेट लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो प्लस नाम के इस स्मार्टफोन को सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9999 रुपए  की कीमत में लिस्टेड किया है।
यह एक 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो डयूल सिम सपोर्ट करता है।
अगले पन्ने पर, जानें इस फोन के फीचर्स... 
 
फोन में 5 इंच की डब्लूवीजीए टीएफटी डिस्पले स्क्रीन।  एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम। 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर प्रोसेसर। 1 जीबी रैम। 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 64 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट। 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे। 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे। 2200 एमएएच बैटरी, 430 घंटे का स्टैंडबाय टाइम। 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाय-फाय, माइक्रोयूसबी, ब्लूटुथ जैसे शानदार फीचर्स इस फोन में हैं।