गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A9 Pro, sumsung smartphone
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (18:11 IST)

iphone 7 को टक्कर देने आया Samsung Galaxy A9 Pro

iphone 7 को टक्कर देने आया Samsung Galaxy A9 Pro - Samsung Galaxy A9 Pro, sumsung smartphone
एप्पल ने हाल ही में आईफोन 7 को लांच किया है। इसके बाद गैजेट्‍स की दुनिया में हलचल मच गई है। अब आईफोन 7 से टक्कर लेने के लिए सैमसंग ने नया फोन सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो लांच किया है। फोन का लक्जीरियस लुक गैजेट्‍स प्रेमियों को लुभाएगा। अगर फीचर्स की बात करें तो फोन में शानदार फीचर्स हैं।  ग्लास और मैटल का लुक इस फोन को बेहतरीन बनाते हैं। 
क्या है फोन की कीमत और फीचर्स : सैमसंग के मुताबिक इस फोन की कीमत 32490 रुपए है। फोन में 6 इंच की एमोल्ड स्क्रीन है। फोन में हाई मेमोरी और एडवांस्ड प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इस ड्‍यूल सिम फोन के साथ आप 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में गोरिल्ला ग्लास के साथ फुल एचडी डिस्प्ले है।
कैसी है बैटरी : बैटरी की बात की जाए तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो सिर्फ 160 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। यह हैंडसेट फास्ट चार्ज़िंग फीचर से भी लैस है। फोन की बैटरी के बारे में 22.5 दिनों के स्टैंडबाय टाइम और 32.5 घंटे के टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। फोन में 4 जीबी का रोम है। दो सिम के साथ इसमें 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
 
कैमरा : गैलेक्सी ए9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा। दोनों कैमरे f1.9 aperture फीचर्स से लैंस हैं जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो लिए जा सकते हैं, जो इस फोन की बड़ी खूबी है। फोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में यूजर्स को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
कर्रा ने कभी सहमति नहीं दी थी भाजपा-पीडीपी गठबंधन को