बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo releases Joy 3 smartphone in India priced at Rs 7990
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2015 (11:38 IST)

ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3

ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3 - Oppo releases Joy 3 smartphone in India priced at Rs 7990
अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने दोहरे सिम वाला किफायती स्मार्टफोन ओप्पो जॉय-3 पेश करने की घोषणा की। 3जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है और यह 2000एमएएच की बैटरी से युक्त है।
ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा कि ओप्पो जॉय-3 जबरदस्त कैमरे की खूबियों के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध स्मार्टफोन है जिसे ग्रामीण एवं शहरी भारत के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। 
अगले पन्ने पर, कैसा है कैमरा...
 
 

उन्होंने कहा कि जॉय-3 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओप्पो की अनूठी प्योर इमेज 2 प्लस इमेजिंग प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे व्यक्ति फोटोग्राफी को लेकर प्रयोग कर सकता है और खूबसूरत तस्वीरें निकाल सकता है। 
ओप्पो जॉय-3 में एक जीबी रैम की पेशकश की गई है और यह एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस पर चलता है और 7,990 रुपए में पेश किया जा रहा है। फोन में एंड्राइड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है। मीडिया टेक MT6582  क्वॉड कोर 1.3 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर फोन में लगा हुआ है। फोन में 2000 एमएएच ली पो रिमूवल बैटरी लगी हुई है।