शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Microsoft, Nokia 215
Written By

भारत में लांच हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सस्ता इंटरनेट वाला फोन

भारत में लांच हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सस्ता इंटरनेट वाला फोन - Microsoft, Nokia 215
माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को देश में सबसे सस्ता इंटरनेटयुक्त फोन -नोकिया 215 डुअल सिम पेश किया। इसकी कीमत 2,149 रुपए है। यह अपनी तरह का पहला फोन है। इससे यूजर्स नौ स्थानीय भाषाओं में फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं और इसमें पहले से फेसबुक और मैसेंजर लोड हैं।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स ओय की सहायक कंपनी, नोकिया इंडिया सेल्स के विपणन निदेशक रघुवेश सरुप ने कहा कि भारत एक मोबाइल फर्स्ट बाजार है, जहां एक बड़ी आबादी के लिए फीचर फोन इंटरनेट उपयोग का पहला माध्यम है।

सरुप ने कहा ‍कि माइक्रोसॉफ्ट नवाचार को बढ़ाने और पहली बार मोबाइल फोन उपयोग करने वालों के लिए कई प्रौद्योगिकियों वाले मोबाइल फोन लाने के लिए समर्पित है। नोकिया-215 में नोकिया सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम और वीजीए कैमरा है। (एजेंसियां)