बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax Bolt S300, Micromax Bolt D320,
Written By

माइक्रोमैक्स ने लांच किए दो सस्ते थ्रीजी स्मार्ट फोन

माइक्रोमैक्स ने लांच किए दो सस्ते थ्रीजी स्मार्ट फोन - Micromax Bolt S300, Micromax Bolt D320,
माइक्रोमैक्स ने दो सस्ते स्मार्ट फोन लांच किए हैं। माइक्रोमैक्स Bolt S300 और माइक्रोमैक्स Bolt D320 दोनों थ्रीजी स्मार्ट फोन हैं।

ये दोनों स्मार्ट फोन ब्लैक कलर में हैं। माइक्रोमैक्स Bolt S300  मंगलवार से ब्रिकी के लिए उपलब्ध है जबकि माइक्रोमैक्स Bolt D320 अप्रैल में ब्रिकी के लिए आएगा।
अगले पन्ने पर, कीमत, ऑफर्स और फीचर्स...

माइक्रोमैक्स Bolt S300 की कीमत करीब 3300 रुपए बताई जा रही है जबकि माइक्रोमैक्स Bolt D320 की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इन दोनों स्मार्ट फोन्स के साथ वोडाफोन यूजर्स को दो महीने का फ्री डेटा प्लान भी मिलेगा।  

माइक्रोमैक्स Bolt S300 के फीचर्स :    ड्‍यूल सिम माइक्रोमैक्स बोल्ट एस300 एंड्रायड 4.4.3 किटकैट पर शानदार चलता है और इसका डिस्प्ले डब्लूवीजीए (480x800 पिक्सल) है। ये स्मार्टफोन 512 एमबी रैम के साथ 1 गीगाहटर्ज सिंगल कोर प्रोसेसर से चलता है । माइक्रोमैक्स बोल्ट एस300 स्मार्टफोन 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरे के साथ बना है। इसके अंदर 4जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा (32जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

अगर हम इसकी कनेक्टिविटी को देखें तो इस स्मार्टफोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 2.1 जैसे विकल्प मिलते हैं। ऑनलाइन रिटेलर की सूची के अनुसार, बोल्ट एस300 में 1200एमएएच की बैटरी, 4-5 घंटे टॉकटाइम देती है और इसका स्टैंडबाइ टाइम 155 घंटे हैं।

 
ड्‍यूल सिम माइक्रोमैक्स Bolt D320 की खूबियां :
ड्‍यूल सिम माइक्रोमैक्स Bolt D320 4.4.2  किटकैट पर रन करता है और इसमें 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का ड्‍यूल कोर प्रोससेर 512 एमबी रैम के साथ। इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 1600 एमएएच की बैटरी इस फोन में लगी हुई है। कंपनी ने इस फोन की ज्यादा फीचर्स नहीं बताए हैं।