गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iPhone 6, iPhone 6 plus feature
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014 (11:32 IST)

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस ने भारत में मचाई धूम

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस ने भारत में मचाई धूम - iPhone 6, iPhone 6 plus feature
एप्पल के नए आईफोन 6 और 6 प्लस की भारत में बिक्री गुरुवार रात से शुरू हो गई। आईफोन-6 और 6 प्लस को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने रात 12 बजे के समय का चुनाव किया। खबरों के अनुसार आईफोन 6 की कीमत 53500 रुपए है। आईफोन 6 प्लस की भारत में कीमत 62500 रुपए है।

एप्पल का नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए भारत में एप्पल स्टोर्स पर ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आईफोन ने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के साथ एक नया कॉन्सेप्ट शुरू किया है। दिल्ली, मुंबई में रात 12 से आईफोन लेने के लिए लोग लाइन में लगे हुए थे। जिनके हाथ आईफोन 6 लगा, उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।  स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारे लगी थी। अमेरिका, कनाडा जैसी दीवानगी भारत में भी देखी गई। दो-दो ग्राहकों को स्टोर के अंदर जाने की अनुमति दी गई।


एप्पल भारत के साथ साथ चीन में भी आईफोन लॉन्च कर रही है। एप्पल के नए फोन खरीदने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलोर समेत कई शहरों में बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं। भारत में इस फोन की जबर्दस्त मांग है लेकिन चीन के मुकाबले यह कुछ भी नहीं है। वहां अब तक दो करोड़ आईफोन की बुकिंग हो चुकी है।

अगले अगले पन्ने पर, क्या हैं इस फोन के फीचर्स...

 

*दोनों आईफोन आईओएस 8 पर चलते हैं
*दोनों फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में
*कैमरा  : 8 मेगापिक्सल।  
*ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की टेक्नोलॉजी।
*कम लाइट में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी।
*आईफोन 6 की डिस्प्ले 4.7 इंच की।
*आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच।
*हाई-स्क्रीन रेज़ोल्यूशन के लिए 'रेटिना एचडी' टेक्नॉलॉजी वाली स्क्रीन।
*आईफोन्स फिंगर प्रिंट टच लॉक।
*1.2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे जिनसे 720p रिकॉर्डिंग।   
*फोन 16, 64 और 128 जीबी ऑप्शंस के साथ।