गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iBall Slide i701, आईबॉल टैबलेट, आईबॉल टैबलेट के फीचर्स
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2015 (11:49 IST)

पांच हजार से कम कीमत में लांच हुआ विंडोज टैबलेट

पांच हजार से कम कीमत में लांच हुआ विंडोज टैबलेट - iBall Slide i701, आईबॉल टैबलेट, आईबॉल टैबलेट के फीचर्स
आईबॉल ने भारतीय फोन बाजार में अपना नया टैबलेट लांच किया है। इसकी कीमत पांच हजार से भी कम है। आईबॉल के अनुसार यह दुनिया का सबसे सस्ता विंडोज टैबलेट है। iBall Slide i701 नाम के इस टैबलेट में विंडोज 8.1 है। कंपनी के मुताबिक इस टैब में विंडोज 10 से भी अपग्रेड होगी।
इस टैबलेट में 7 इंच का एचडी रिज्योल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले। इसमें क्‍वाड-कोर इंटेन एटम प्रोसेसर लगा हुआ है। 1जीबी की डीडीआर 3 रैम लगी हुई है। इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है तो फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्‍सल का है। 
अगले पन्ने पर, मिलेगा यह खास ऑफर...
 
 

 इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपए है। इस डिवाइस पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सब्‍सक्रिप्‍शन एक साल के लिए दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस टैबलेट के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव पर एक साल तक 1 जीबी तक डाटा सेव कर सकते हैं। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी और ओटीजी फंक्शन है। वाईफाई, ब्लूटूथ और 3G via यूएसबी डोंगल भी इसमें है। इसमें ब्लूटूथ भी लगा हुआ है।