शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Honor 8
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (17:51 IST)

लांच हुआ ऑनर 8, ये हैं शानदार फीचर्स

लांच हुआ ऑनर 8, ये हैं शानदार फीचर्स - Huawei Honor 8
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी हुआवेई के किफायती स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने बुधवार  को भारतीय बाजार में डुअल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन ऑनर-8, ऑनर-8 स्मार्ट और 'मेक  इन इंडिया' के तहत कंपनी का देश में निर्मित पहला स्मार्टफोन ऑनर हॉली-3 पेश करने की  घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपए, 19,999 रुपए तथा 9,999 रुपए है।
ऑनर के अध्यक्ष जॉर्ज झाओ ने यहां अभिनेता रणदीप हूड्डा और अभिनेत्री निमरत कौर के साथ ही इन नए स्मार्टफोनों को पेश करते हुए कहा कि ऑनर-8 ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ही कंपनी के स्टोरों पर बुधवार से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है  जबकि ऑनर-8 स्मार्ट और ऑनर हॉली-3 की बिक्री की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि ऑनर हॉली-3 का निर्माण चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और यह भारत निर्मित पहला ऑनर स्मार्टफोन है। कंपनी कई और मॉडलों को भारत में बनाने की तैयारी कर रही है। 
 
उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड 6.0 और 16 नैनोमीटर किरिन 950 चिप सेट पर आधारित 5.2 इंच  स्क्रीन वाले ऑनर-8 में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसके साथ ही इसमें 12 एमपी का डुअल रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें स्मार्ट फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है जिसका फोन को अनलॉक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करने, फोटो लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने, कॉल रिसीव करने और अन्य कार्यों  के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसकी कीमत 29,999 रुपए है।
 
ऑनर-8 स्मार्ट में 13 एमपी रियर और 8 एमपी फ्रंट कैमरा है। यह किरिन 650 चिपसेट  आधारित है और इसमें भी 3,000 एमएएच बैटरी है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। स्वदेश  निर्मित ऑनर हॉली-3 का स्क्रीन 5.5 इंच है। इसमें 13 एमपी रियर और 8 एमपी फ्रंट कैमरा  तथा 3,100 एमएएच की बैटरी है तथा इसकी कीमत 9,999 रुपए है। 
ये भी पढ़ें
सोना 260 और चांदी 160 रुपए कमजोर