गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Honor 7
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (10:35 IST)

हुवावेई ने ऑनर 7 स्मार्टफोन पेश किया

हुवावेई ने ऑनर 7 स्मार्टफोन पेश किया - Huawei Honor 7
चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई ने ऑनर 7 स्मार्टफोन पेश किया। इसमें साफ्टवेयर इंटेलिजेंस फीचर्स के अलावा पैनिक बटन भी लगा है। इसके अलावा कंपनी ने डस्ट प्रूफ और पानी से बचाव वाला डिजिटल रिस्ट बैंड, ऑनर बैंड जेड1 पेश किया है। इसमें कॉल रिमाइंडर, एसएमएस नोटिफिकेशन, कैलोरी खपत को ट्रैक करने, कैलेंडर फंक्शन की सुविधा है। इसकी बैटरी तीन दिन चल सकती है।
ऑनर अंतरराष्ट्रीय कारोबार के उपाध्यक्ष जाओ गैंग ने कहा कि हम भारत में ऑनर 7 को पेश कर काफी उत्साहित हैं। हमने 2014 में दो करोड़ ऑनर फोन बेचे। 2015 में चार करोड़ और 2016 में हमें छह करोड़ ऑनर की बिक्री की उम्मीद है। ऑनर 7 गूगल के एंड्राइड मार्शलमैलो पर आधारित इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पिछला और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है।