शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Honor 4X, Huawei 6 plus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2015 (17:56 IST)

हुवेई के दो शानदार स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स...

हुवेई के दो शानदार स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स... - Huawei Honor 4X, Huawei 6 plus
वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई ने अपने ऑनर ब्रांड के तहत दो 4जी स्मार्टफोन ऑनर6 प्लस और ऑनर 4x लॉन्च किए हैं। ऑनर 6 प्लस की कीमत करीब 26,499 रुपए और ऑनर 4x की कीमत 10,499 रुपए हैं। हॉनर 6 प्लस डीएसएलआर कैमरा पिक्चर क्वालिटी देगा।
 

हुवेई का हॉनर 4X अपनी कीमत के अनुसार बहुत अच्छे फीचर्स लैस है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, ये फोन एंड्रॉइड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम ये फोन लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेडेबल होगा।

1.2 गीगाहर्ट्‍ज के क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 2जीबी रैम दी है। इंटरनल फोन 8जीबी मेमोरी देता है जिसे 32जीबी तक मेमोरी बढ़ाया जा सकता है। हुवेई के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एचडी है। कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई हैं।
अगले पन्ने पर, हुवेई ऑनर 6 प्लस
 

हुवेई ऑनर 6 प्लस के फीचर्स के बारे में इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले है और 1080x1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन। फोन में क्वाड-कोर कोर्टेक्स A-15 और क्वाड कोर कोर्टेक्स A-7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियर और फ्रंट में फ्लैश के साथ हैं।

एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी के दावों के मुताबिक इसमें अगले 6 महीने में एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप अपडेट किया जाएगा। इसमें नॉन रिमुवेबल 3600 एमएएच पावर बैटरी दी गई है। यह हैंडसेट ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में है।