शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. google's android one
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (13:04 IST)

ये तीन कंपनियां लाएंगी सबसे सस्ते स्मार्ट फोन

ये तीन कंपनियां लाएंगी सबसे सस्ते स्मार्ट फोन - google's android one
गूगल इंक ने भारत की तीन स्मार्ट फोन कंपनियों के साथ सस्ते स्मार्ट फोन बनाने के लिए करार किया है। इससे सैमसंग के बढ़ते बाजार के लिए चुनौती हो सकती है।

गूगल ने अपने एंड्राइड वन के लिए माइक्रोमैक्स, कार्बन मोबाइल्स और स्पाइस के लिए समझौता किया है।

एंड्राइड वन पर आधारित फोन इसी महीने मार्केट में आने की उम्मीद की जा रही है। कम लागत में अच्छी क्वालिटी के फोन एंड्राइड वन के फोन आएंगे।
अगले पन्ने पर, क्या कीमत रहेगी इन स्मार्ट फोन्स की..



एंड्राइंड वन फोन के लांच की घोषणा ने ही फोन बाजार में खलबली मचा दी है। जून में इन सस्ते एंड्राइड वन की घोषणा के बाद से ही सैमसंग पर अपने कम कीमत के स्मार्ट फोन लांच करने का दबाव आ गया है।  पहले इन स्मार्ट फोन्स की कीमत 6 हजार रुपए के करीब थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं अब इन बेहतरीन फोन्स की कीमत 7 से 10 हजार के बीच होगी। हालांकि कार्बन, माइक्रोमैक्स ने गूगल की रिपोर्टो पर कोई कमेंट नहीं किया। हालांकि सैमसंग भी अब सस्ते फोन बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। फीचर्स की बात की जाए तो फोन ड्‍यूल सिम हो सकता है और इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन। एसडी कार्ड, एफएम रेडियो हो सकते हैं।