शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Google Maps
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2015 (11:31 IST)

इंटरनेट के बिना चलेगा मोबाइल में गूगल मैप्स

इंटरनेट के बिना चलेगा मोबाइल में गूगल मैप्स - Google Maps
नई दिल्ली। अब आपके मोबाइल में गूगल मैप्स का नेविगेशन फीचर बिना इंटरनेट कनेक्शन के चलेगा। गूगल ने बुधवार को अपने मैप के लिए ऑफलाइन नेविगेशन और सर्च फीचर देने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक जल्द यह फीचर iOS App के लिए भी जारी किया जाएगा।
गूगल के अनुसार, इस फीचर के तहत यूजर्स अपने मनचाहे एरिया का मैप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं। इंटरनेट न होने पर यूजर इस मैप से नेविगेशन कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्ट होते ही यह मैप खुद से लाइव हो जाएगा जिससे यूजर को रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी भी मिल सकेगी। 
 
गूगल का कहना है कि दुनिया के 60 फीसदी लोगों के पास फास्ट इंटरनेट नहीं है जिससे उन्हें मैप नेविगेट करने में काफी परेशानी का सामना करना होता है। गूगल मैप के इस ऑफलाइन नेविगेशन फीचर के जरिए लोग आसानी से नेविगेट कर सकेंगे।