बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Gionee launches S6 smartphone with USB Type C port
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 नवंबर 2015 (17:08 IST)

जियोनी ने लांच किया यह शानदार फोन

जियोनी ने लांच किया यह शानदार फोन - Gionee launches S6 smartphone with USB Type C port
जियोनी ने अपना नया फोन जियोनी एस6 फोन लांच किया है। फोन की कीमत करीब 17,500 रुपए है। यह एक डुअल सिम डिवाइस है। यह कंपनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी रिज्योल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी 67538 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम का प्रयोग किया गया है। 
ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-टी720 जीपीयू मौजूद रहेगा। कैमरे की बात की जाए तो जियोनी एस6 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा एप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस होगा। 
 
फोन में यूज़र फुल एचडी रिजोल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3150 एमएएच की बैटरी। बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 18.8 घंटे तक का टॉकटाइम और 342 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एल्फी एस6 ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी एलटीई (बैंड40), यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन गोल्ड और प्लेटिनम कलर में उपलब्ध होगा।