गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. gionee elife e8,जियोनी एल्फी ई 8, जियोनी स्मार्ट फोन, स्मार्ट फोन
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (14:12 IST)

जानिए कितना दमदार है जियोनी का यह फोन (वीडियो)

जानिए कितना दमदार है जियोनी का यह फोन (वीडियो) - gionee elife e8,जियोनी एल्फी ई 8, जियोनी स्मार्ट फोन, स्मार्ट फोन
जियोनी ने अपने नए एल्फी ई8 स्मार्टफोन को 34,999 लांच किया है। जियोनी एल्फी ई8 की सबसे बड़ी खासियत इसका  24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सॉफ्टवेयर की मदद से 120 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें ले सकता है।  जियोनी के इस डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, लूज़लेस जूम, 4के रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग, अलग से  कैमरा बटन, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और 0.08 सेकंड में ऑटोफोकस जैसे फ़ीचर हैं।

स्मार्टफोन के बैकपैनल पर 'बायलॉजिकल' फिंगरप्रिंट रीडर भी है। स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है।  एल्फी ई8 स्मार्टफोन अमिगो 3.1 यूज़र इंटरफेस पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। यह एक डुअल-सिम  4जी स्मार्टफोन है। इसमें 6 इंच का क्यूएचडीसुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक  हेलियो एक्स10 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद होगा। 
 
 
यह 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी मेमोरी128 जीबी तक बढ़ाई जा  सकती है। इसमें एनएफसी कनेक्टिविटी भी मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है। 3500 एमएएच की  बैटरी और डिवाइस में फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया गया है।