शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Freedom 251 smartphone
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016 (12:17 IST)

रिंगिंग बेल्स ने पेश किया ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 251 रुपए

रिंगिंग बेल्स ने पेश किया ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 251 रुपए - Freedom 251 smartphone
भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में प्रवेश करने वाली नई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपए का फोन पेश किया है जो दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है, लेकिन इतनी कम कीमत पर फोन मुहैया कराने की व्यवहार्यता के संबंध में उद्योग में चिंता पैदा हो गई है।
एमिटी यूनिवर्सिटी के स्नातक मोहित कुमार गोयल द्वारा पांच महीने पहले स्थापित नोएडा की कंपनी ने बुधवार रात एक बड़े समारोह में ‘फ्रीडम 251’ पेश किया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर इस समारोह में नहीं पहुंच सके जिनके बारे में कहा गया था कि वे फोन का विमोचन करेंगे। आयोजकों ने कहा कि पार्रिकर मंत्रिमंडल की बैठक के कारण नहीं आ पाए।
 
रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा कि फोन की विनिर्माण लागत करीब 2,500 रुपए है जो नवोन्मेषी विपणन, शुल्कों में कटौती और ई-वाणिज्य आदि के जरिए इसे वसूलने की कोशिश की जाएगी।
 
उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया के जरिए हम शुल्क में 13.8 प्रतिशत की बच कर सकते हैं। साथ ही पहले हम ऑनलाइन बिक्री कर सकेंगे और इस तरह वितरण नेटवर्क पर होने वाला खर्च बच सकेगा।’ चड्ढा ने, हालांकि, इस अटकल को भी खारिज किया कि हैंडसेट को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘फोन का विनिर्माण नोएडा और उत्तरांचल में किया जाएगा। 250 करोड़ रुपए के निवेश से दो संयंत्रों की स्थापना की जाएगी जिनकी क्षमता पांच लाख फोन की होगी। धन ऋण और इक्विटी (1.5:1) के जरिए आएगा।’ चड्ढा ने कहा कि इक्विटी कंपनी के प्रवर्तक परिवार की ओर से आएगी जो उत्तर प्रदेश में कृषि-जिंस कारोबार करता है। उन्होंने, हालांकि, इसके बारे में और जानकारी देने का इनकार किया।
 
कुछ साल पहले सरकार के लिए 35 डॉलर में आकाश टैबलेट का उत्पादन करने वाली कंपनी, डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी, सुनीत सिंह तुली ने कहा कि सभी विशिष्टताओं के साथ इस 3जी मोबाइल की कीमत जो बताई जा रही है उससे मुकाबले करीब आठ गुना अधिक होगी।
 
उद्योग ने मोबाइल की कीमत पर चिंता जताई है और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से यह कहते हुए मामले की तह तक जाने के लिए कहा कि सब्सिडीशुदा बिक्री के बाद भी कीमत 3,500 रुपए से कम नहीं हो सकती। मंत्री को भेजे पत्र में इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) ने यह भी कहा कि जब तक मामला साफ न हो वरिष्ठ राजनेताओं और सरकार से जुड़े लोगों की इस समारोह में मौजूदगी उचित नहीं है।
 
आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने एक पत्र में कहा, ‘एक बात बता दूं कि ऐसे उत्पादों के लिए यदि सबसे सस्ती आपूर्ति श्रृंखला से भी सामग्री ली जाती है तो इसकी लागत करीब 40 डालर (2,700 रुपए) होगी। यह जब शुल्क, कर, वितरण तथा खुदरा मार्जिन के साथ खुदरा मूल्य में तब्दील होता है तो लागत कम से कम 4,100 रुपए होनी चाहिए जबकि मोबाइल हैंडसेट 251 रुपए पर बेचा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि यदि उत्पाद ई-वाणिज्य की तरह सब्सिडीशुदा बिक्री के तौर पर कम मार्जिन पर बेचा जा रहा है तो आखिरी उपभोक्ता लागत 52-55 डॉलर (करीब 3,500-3,800 रुपए) से कम नहीं हो सकती।
 
इस 3जी हैंडसेट, फ्रीडम 251, में चार इंच का डिस्प्ले, स्पेक्ट्रम 1.3 जीएसजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। यह सरकार की स्वच्छ भारत, महिला सुरक्षा, मछुआरों किसानों आदि से जुड़ी पहलों के साथ आएगा। (भाषा)