बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. DataWind, Internet, mobile device manufacturers,
Written By

3 हजार का थ्रीजी फोन, एक साल का इंटरनेट फ्री

3 हजार का थ्रीजी फोन, एक साल का इंटरनेट फ्री - DataWind, Internet, mobile device manufacturers,
नई दिल्ली। मोबाइल डिवाइस निर्माता ‘डाटाविंड’ एक सस्ता एंड्रायड फोन लांच करने वाली है। फोन के साथ एक साल का मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। इसका 2जी हैंडसेट 2,000 रुपए में और 3जी वर्जन 3000 रुपए में आएगा। डाटाविंड के सीइओ सुनीत सिंह टुली के मुताबिक फिलहाल कंपनी ऑपरेटर एकत्ररही है।

कनाडाई कंपनी ने भारतीय करियर से मिलकर इन स्मार्टफोंस को खरीदने वाले कंज्यूमर्स के लिए मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा मुहैया करायी है। ये कंज्यूमर यूबीसर्फर से सर्फ कर सकते हैं। कंज्यूमर्स को ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सेस करने के लिए डाटा पैक खरीदने होंगे।

इसमें दी गई इंटरनेट की सुविधा के लिए डाटाविंड अपने ऑपरेटर सहयोगियों को कीमत चुकाएगा। टुली ने कहा कि ‘पहले साल के दौरान, कंपनी का लक्ष्य कम कीमत वाले स्मार्टफोंस के 50 लाख यूनिट बेचने का है। सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ योजना को देखते हुए हम 90 दिनों के भीतर कुल स्मार्टफोंस के 90 प्रतिशत उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं।

कंपनी के अनुसार एंड्रायड आधारित यह डिवाइस 3.5 इंच डिस्प्ले वाला होगा। फिलहाल डाटाविंड के पास तीन स्मार्टफोन और 5 टैबलेट है और यह प्रति माह 40,000-50,000 डिवाइस की बिक्री करता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में डाटाविंड को प्रति आकाश टैबलेट 49.98 डॉलर के 100,000 यूनिट के सप्लाई का कांट्रेक्ट मिला था।