बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. जब पूजा घर में करें आराधना
Written By WD

जब पूजा घर में करें आराधना

Worship in Puja Ghar | जब पूजा घर में करें आराधना
Gayarti Sharma
WD
हम सभी ईश्वर की आराधना करने के लिए पूजा घर में अपना वक्त बिताते हैं। हर कोई ईश्वर से अपनी सफलता, शिक्षा व समृद्धि की कामना करता है। वास्तु के अनुसार यदि आप पूजा घर में एक निश्चित दिशा की ओर मुँह करके ईश्वर की आराधना करते हैं तो आपको उस आराधना का मनोवांछित फल शीघ्र ही प्राप्त होता है।

वास्तु के अनुसार पूजा घर में देवी-देवता की मूर्ति का मुँह पूर्व, पश्चिम व दक्षिण की ओर होना शुभ माना जाता है।

विद्यार्थियों को हमेशा पूजा गृह में उत्तर-दिशा में बैठकर उत्तर की ओर मुँह करके पूजा करनी चाहिए, जबकि घर के दूसरे सदस्यों को पूर्व दिशा में पूर्व की ओर मुँह करके पूजा करनी चाहिए।

यहाँ यह भी बता दें कि विद्यार्थी प्रायः ज्ञान-अर्जन के लिए तथा गृह स्वामी धन-अर्जन की लिप्सा से पूजा करते हैं, उनके लिए उपरोक्त स्थिति निर्धारित की गई है।