शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. निवास हेतु भूखंड की दिशा कैसी हो
Written By WD

निवास हेतु भूखंड की दिशा कैसी हो

Plot Direction in Vastu | निवास हेतु भूखंड की दिशा कैसी हो
अमेरिका की सबसे ऊँची इमारत सीयर्स टॉवर का नाम बदलकर विलिस टॉवर हो गया है। एक समारोह के दौरान शहर के महापौर रिचर्ड डाले और विलिस समूह के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसफ प्लूमेरी ने टॉवर को नया नाम दिया।

इस अवसर पर प्लूमेरी ने कहा कि जब उनकी सीयर्स प्रबंधन के साथ इमारत को लीज पर लेने की बात चल रही थी, तो उन्हें नहीं पता था कि इमारत का नाम भी बदला जा सकता है, लेकिन दूरदर्शिता दिखाते हुए उन्होंने सीयर्स प्रबंधन से इस बारे में बात की और प्रबंधन ने हामी भर दी।

प्लूमेरी ने कहा कि कुछ लोग इस नए नाम को जल्दी ही स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि जिस दिन से हमने इसके नए नाम की घोषणा की है, उस दिन से सब जान जाएँगे कि विलिस कौन है।

इसी बीच इमारत का नाम बदले जाने के विरोधी लोगों ने फेसबुक पर इसके खिलाफ एक समूह बना लिया है, जिसका नाम ‘पीपुल अगेंस्ट द सीयर्स टॉवर नेम चेंज’ है।

लंदन आधारित इंश्यारेंस ब्रोकर विलिस ग्रुप ने इमारत में अपना नया कार्यालय खोला है और इसमें अब समूह के 500 कर्मचारी काम करेंगे।