गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. वास्तु से जीवन में खुशियों की बहार
Written By WD

वास्तु से जीवन में खुशियों की बहार

Vastu for Happiness | वास्तु से जीवन में खुशियों की बहार
NDND
जीवन को उज्जवल एवं खुशियों से परिपूर्ण बनाने के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ तरीके बताए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

सुबह के समय उठकर सर्वप्रथम अपने मकान की पूर्व दिशा में बनी सभी खिड़कियों एवं दरवाजों को खोल दें।

उगते सूरज की स्वर्णिम किरणों को निहारें एवं सुखद भविष्य की कामना करें।

यदि घर की पूर्व दिशा में कोई बालकनी, टैरेस या पोर्च आदि बना हो, तो वहाँ पर नित्य सुबह योग आदि करें।

स्वास्थ्य एवं समृद्धि से जुड़ी कोई भी वैदिक क्रिया करते समय मुँह पूर्व दिशा में रखें।

दिन के समय मकान की उत्तर, पूर्वोत्तर एवं पूर्व की सभी खिड़कियों से पर्दो को सरका दें एवं इन तीनों सशक्त सकारात्मक दिशाओं से अच्छी ऊर्जा को दिनभर घर में बनाए रखें।