शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

गर्मी में ठंडक भरे फेस पैक

गर्मी में ठंडक भरे फेस पैक -
NDND
* यदि आपकी त्वचा गर्मी से झुलस गई हो तो दही का पैक बनाएँ। दही में दो चम्मच बेसन मिलाइए। खूब फेंटकर पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाइए। यह त्वचा को पुष्ट करने और रंग निखारने का भी एक बेहतरीन साधन है।

* अत्यधिक गर्मी के कारण या लू लगने से यदि आपकी त्वचा शुष्क हो गई हो तो थोड़े से मक्खन को पानी में फेंटकर लेप-सा बना लें और चेहरे पर लगाएँ। इस पैक से त्वचा नरम होगी और आराम मिलेगा।

* गर्मी में त्वचा को ठंडक पहुँचाने के लिए चंदन का बारीक बुरादा गुलाब जल के साथ घिसकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाइए। त्वचा को ठंडक तो मिलेगी ही रंग भी साफ होगा।

* हरे पुदीने को बारीक पीसकर २५-३० मिनट तक चेहरे पर लगाएँ। फिर साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा की गर्मी शांत होगी।

* लाल गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पीस लें। इसे त्वचा पर कुछ देर लगाकर धो लें। इससे धूप में साँवली पड़ी त्वचा का रंग फिर से निखर आएगा और गर्मी में पूरे दिन भीनी-भीनी ताजगी महसूस होगी।

* चेहरे पर ताजगी बनाए रखने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पावडर, एक छोटा चम्मच कच्चा दूध व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे १५ मिनट तक लगाएँ। सूखने के उपरांत चेहरे को शीतल जल से धोएँ।