मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. इजहार-ए-इश्क
Written By ND

मजा लें प्यार भरी होली का

होली विशेषांक/उल्टे लव-मंत्र

मजा लें प्यार भरी होली का -
मानस
अपनी बात को कहने का एक बहुत ही जोरदार तरीका यह भी है कि सामने वाले को खूब हिला-हिला और झकझोर कर चीख-चीखकर गाएँ -
काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

WDWD
हेलो दोस्तो! प्यार के रंग हैं हजार। इस होली में कौन सा रंग लगाएँगे? मिलन का, तड़प का, रूठने-मनाने का, शिकायतों व मिन्नतों का, झूठ का या समर्पण का। हर प्रकार के रंग हैं और उनके अनेक शेड भी। सबसे टिकाऊ और गाढ़ा रंग बनाने का तरीका बताऊँ मैं आपको - यह है, होली के बहाने अपने प्यार करने वाले को करीब लाना।

यह रंग यदि आपने अच्छी तरह से मल दिया तो समझ लीजिए कि जीवन भर के लिए उन पर आपने-अपनी मुहर लगा दी। प्यार करने वालों की राहों में कई दुश्वारियाँ आती हैं, उन कठिनाइयों से पार पाने के कई नुस्खे मैं इन रंगों से भरे रंगीले लव-मंत्र में पेश कर रही हूँ। इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के बाद आप पर नीले, लाल, काले आदि कैसे-कैसे रंग और छाप पड़ेंगे। इसकी जिम्मेदार मैं नहीं हूँ।

आशिकों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि वे अपने दिल की बात दिल लुभाने वाले के सामने कैसे रखें? अक्सर मुश्किल यह आती है कि आप उसके सामने पड़ते ही डर जाते हैं और डर का भाव चेहरे पर देखकर सामने वाले की निगाह में आपका कोई महत्व नहीं रह जाता है। इस डर को छिपाने का एक तरीका है। आप अपना मुँह बिल्कुल ही काला करके जाएँ। मुँह को काला करके जाना इसलिए भी मुफीद रहेगा क्योंकि यदि उन्हें आपका यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया तो आपका चेहरा काला करके ही वह आपको विदा करेंगे। इसलिए पहले से ही काला कर लेना ठीक है, इससे समय भी बचेगा।

नाकामयाबी का मुँह न देखना पड़े, इसका सबसे अच्छा उपाय है कि तीन-चार जगह यह कोशिश कर लें। कोशिश और मेहनत से तो इस दुनिया में सब कुछ संभव है आपकी इस मेहनत से कहीं एक के साथ एक फ्री न मिल जाए। मंदी के समय में स्टॉक में कुछ बचाकर रखना जरूरी है। थोड़ी देर के लिए यह मान भी लिया जाए कि आप चार जगह से ठुकरा दिए गए हैं तो आपका क्या बिगड़ने वाला है। कोई आपको पहचान सकता नहीं है। आपका मुँह तो पहले से ही काला है।

अपनी बात को कहने का एक बहुत ही जोरदार तरीका यह भी है कि सामने वाले को खूब हिला-हिला कर और झकझोर कर चीख-चीखकर गाएँ - काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं। इसके लिए अपनी कमीज पर एक दिल के आकार का कुशन (तकिया) चिपका कर जाना चाहिए। इस दिलनुमा तकिए से आपकी बात बहुत ही आसानी से उन तक पहुँच जाएगी और अगर उन्हें यह बात पसंद नहीं आई तो अपनी बला से क्योंकि घूसे की चोट तकिए वाला दिल सह लेगा। सभ्य ढंग से तो पूछ-पूछकर आप थक चुके हैं ना।

उन चाहत के मारों के लिए भी एक नायाब मंत्र है जिन्हें ग्रीन सिग्नल तो मिल चुका है पर अब तक गले लगाने का कोई मौका नहीं मिला है। लव गुरु की मानें तो आप सबकी मौजूदगी में उनसे गले लगें, वह भी बिना किसी हिचक के। अपनी प्यारी को कलेजे से लगाने के लिए कुछ तैयारी और मेहनत आपको करनी पड़ेगी। सबसे पहले तो आप अपनी मूँछें सफाचट करा लें। मूँछों में मर्दानगी थोड़े ही धरी है । रिश्ता आगे बढ़ते ही इससे अड़चनें ही खड़ी होने लगती हैं। बाल थोड़े लंबे कर लें ताकि विग अच्छी तरह फिट हो सके।

लव गुरु की मानें तो आप सबकी मौजूदगी में उनसे गले लगें, वह भी बिना किसी हिचक के। अपनी प्यारी को कलेजे से लगाने के लिए कुछ तैयारी और मेहनत आपको करनी पड़ेगी। सबसे पहले तो आप अपनी मूंछें सफाचट करा लें। मूँछों में मर्दानगी थोड़े ही धरी है। रिश्ता आगे बढ़ते ही इससे अड़चनें ही खड़ी होने लगती हैं। बाल थोड़े लंबे कर लें ताकि विग अच्छी तरह फिट हो सके । होठों पर लाली, आँखों में काजल और चोली व लहंगा पहनकर, ठुमकते हुए पहुंच जाएं अपनी प्यारी के घर। अब आपको चिपके रहने से कौन रोक सकता है। हाँ, एक चौड़े मुँह का भगोना जरुर ले जाएं क्योंकि रंग डालने या खींचा-तानी में कहीं विग गिर गया तो ढाल की आवश्कता तो जरूर पड़ेगी।

प्यार करने वाले एक-दूसरे से न जाने कितनी ही बातें छुपाते हैं। सबसे ज्यादा अपना चेहरा-मोहरा, फिगर, बाल-खाल । होली का मौका सबसे अच्छा समय है - सही रंग-रूप जानने का। तरीका बड़ा ही आसान है। रंगों से भरी एक बाल्टी अपने आशिक या माशूका के ऊपर उड़ेल दें और सच्चाई आपके सामने होगी। फूले-फूले घने बाल ऐसे हो जाएँगे कि आप उसे आसानी से गिन सकते हैं और अगले वेलेंटाइंस डे पर आप एक विग प्यार समेत भेंट भी कर सकते हैं।

होली का जो माहौल है, वह कुछ मामले में बहुत ही सुविधाजनक है। ठंडाई, पकोड़े और पुए आदि के साथ लोग आमतौर पर भांग जैसी नशीली चीजें खा लेते हैं।

उसके बाद वे जो कुछ बोलें, लोग नाराज नहीं होते हैं बल्कि हमदर्दी रखते हैं। पर, मैं नशे के खिलाफ हूँ क्योंकि नशा करने से ज्यादा अच्छा है नशे का बहाना कर अपने दिल की बात खूब असरदार ढंग से रखना। यही अक्लमंदी है। जो चाहें अति भावुक अंदाज से कह डालें। सभी आपके प्रति दया भाव रखेंगे। आपको पुचकारेंगे, समझाएँगे पर आपकी अनचाही माँगों पर वे हड्‍डी-पसली नहीं तोड़ेंगे बल्कि घड़ियाली आँसू देखकर हो सकता है आपका प्यार आपके कदमों में हो।

बस आपको नाटक की प्रैक्टिस अच्छी करनी पड़ेगी। इसके लिए सभी रूमानी जोड़ों के संवाद रट डालें। वे उन संवादों को बोलते हुए मार डाले गए थे तो क्या हुआ किंतु आज भी वे अमर हैं।

होली त्योहार इसलिए ही इतना लोकप्रिय है कि यह प्रेमियों को कुंठाओं से मुक्त होने का अवसर देता है। बिगड़े हुए रंग-रूप से छलकता है खूबसूरत प्यार और दबी जुबान को मिलती है बेबाकी।

  लड़कियाँ थोड़ी शर्मीली और दबी-दबी सी रहती हैं। अपनी इच्छा, अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं। पर साथियो, यही तो मौका है जब आप भांग का बहाना कर जो चाहें कह डालें। जितनी दिल की मुरादें हैं गिना डालें।      
लड़कियों की शिकायत यही रहती है कि वे जिसे आकर्षित करना चाहती हैं, वे उनकी ओर देखते भर नहीं। होली का नशीला रंगीन मौका और लड़कियाँ रूखी-सूखी सुबकती हुई होली के रंग में आँसू टपकाएँ यह कैसे हो सकता है। उनके लिए पेश है कुछ नायाब टिप्स। यकीनन आप उनकी बाँहों में होंगी जिनकी याद में आप पिघलती जा रही हैं। सबसे पहले तो आप खद्दर के मोटे-मोटे वस्त्र धारण करने के बजाय पारदर्शी और छोटे-छोटे कपड़े पहनें। अब आप अपने चाहने वाले के आसपास मंडराएँ फिर मौका देखते ही उस पर रंग गिरा दें।

अरे भई, रंगों के घोल में फिसलन भी तो होती है, इसलिए फिसलती हुई उनकी बाँहों में जा गिरें। विश्वास कीजिए यह बाँहों का सहारा आपका स्थायी आश्रय हो जाएगा।

लड़कियाँ थोड़ी शर्मीली और दबी-दबी सी रहती हैं। अपनी इच्छा, अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं। पर साथियो, यही तो मौका है जब आप भांग का बहाना कर जो चाहें कह डालें। जितनी दिल की मुरादें हैं गिना डालें। नशे में कही बातों से मजा तो जरूर आता है पर बुरा कोई नहीं मानता। जी हाँ, हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पर दम निकले। चलिए एक दो ख्वाहिश तो आप होली के रंगीन माहौल में पूरी कर लें। एक बहुत बड़े साहित्यकार को हमेशा यह शिकायत होती है कि लव-मंत्र में स्पर्श या चुंबन का जिक्र ही नहीं होता है जो कि प्यार के मूल तत्व हैं। तो प्यार के दीवानों, मतवालों आप जी भर कर गले लगें, चुंबन करें पर भरी महफिल में। एकांत में आप क्या करेंगे यह सलाह या जोखिम मैं नहीं उठा सकती हूँ।

दोस्तो, सारे नुस्खे आप आजमाएँ पर जरा सँभलकर। आखिर, अगली होली भी तो आपको खेलनी है। लव-मंत्र के रंगीले पाठकों, होली का मजा लें और किसी की भी कोई भी बात का बुरा न मानें। अरे! भला क्या बार-बार बोलना पड़ेगा - बुरा न मानो होली है।