बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
Written By WD

कुछ बहुउपयोगी नुस्खे

कुछ बहुउपयोगी नुस्खे -
खाँसी में आँवला भूनकर खाने से फौरन राहत मिलती है।

भूख बढ़ाने के लिए रोजाना भोजन के साथ 2 केले का सेवन करें।

पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें।

यदि नींद न आने की शिकायत है, तो रात्रि में सोते समय तलवों पर सरसों का तेल मसल कर सोएँ।

एक कप गुलाब जल में आधा नींबू निचोड़ कर सुबह-शाम कुल्ले करने पर मुँह की बदबू होती है साथ ही मसूड़े व दाँत मजबूत होते हैं।