बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
  6. ठंड में क्रीम कॉफी की चुस्कियाँ
Written By WD

ठंड में क्रीम कॉफी की चुस्कियाँ

hot coffee | ठंड में क्रीम कॉफी की चुस्कियाँ
गुलाबी ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे समय में गरमा-गरम चाय-कॉफी पीने का मजा ही कुछ अनोखा होता है। थोड़ी-थोड़ी देर बाद ऐसा लगता है कि चलो! कुछ देर बैठकर आराम से गर्मागर्म चाय या कॉफी की चुस्कियाँ ली जाए तो जीवन का आनंद दुगुना हो जाएगा।
ND


आइए इस सर्द भरे मौसम में लेते है क्रीम कॉपी की च‍ुस्कियाँ.... और बनाते है अपनी सेहत को तंदुरुस्त।

सामग्री : 1 कप फेंटी हुई ताजी क्रीम, 4 चम्मच शक्कर, 2 कप दूध, 2 कप पानी, ढाई चम्मच कॉफी पावडर, कद्दूकस की हुई चॉकलेट डेकोर के लिए।

ND


विधि : सबसे पहले एक कप में कॉफी पावडर एवं 2 चम्मच चीनी में थोड़ा-सा दूध मिलाकर खूब अच्छी तरह फेंट लें। बचा दूध पानी व शक्कर मिलाकर उबाल आने तक गर्म करें।

कपों में कॉफी पेस्ट बराबर मात्रा में डालें। ऊपर से उबला दूध का मिश्रण झाग बनाते हुए डालें। थोड़ी-सी फेंटी क्रीम डालें साथ ही कसी चॉकलेट से डेकोर कर सर्व करें। लीजिए गर्मागर्म कॉफी की चुस्कियाँ और रहिए तंदुरुस्त।