मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. बुरहानपुर महिला एवं बाल विकास
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2015 (19:01 IST)

शाजापुर की टीम आखिर क्यों आई बुरहानपुर

शाजापुर की टीम आखिर क्यों आई बुरहानपुर - बुरहानपुर महिला एवं बाल विकास
बुरहानपुर। जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चों के समग्र विकास के लिए नवाचारों को विकसित करने और उन्हें अपनाने में अग्रणी है। यहां के नवाचारों को सीखने और उन्हें अपने यहां लागू करने के लिए अब तो अन्य  जिलों के बाल विकास विभाग की टीमें भी इस जिले का दौरा कर रहीं हैं।
 
सोमवार को शाजापुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों की टीम परियोजना अधिकारी के नेतृत्व  में जिले के भ्रमण पर आई। टीम ने जिले की आंगनवाड़ियों का भ्रमण कर उनकी कार्यशैली का अवलोकन किया और शाजापुर जिले में अपनाए जा सकने वाले नवाचारों, कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं तकनीकों को सीखा। 
 
शाजापुर की टीम ने बुरहानपुर जिले में नर्सरी प्ले स्कूल के रूप में विकसित किए जा रहे नसीराबाद, बोरसल, चांदनी, भातखेड़ा, सातपायरी और पलासूर के आंगनवाड़ी  केन्द्रों का अवलोकन किया। आंगनवाड़ियों में हैंडवॉश यूनिट, टायर के झूले, इलेक्ट्रॉनिक ग्रोथ मानिटरिग, आंगनवाड़ी केन्द्रों में तैयार की गई स्क्रेप बुक, बच्चों की कुर्सी एवं यूनिफॉर्म, बच्चों के मनो-सामाजिक विकास एवं रिपोर्ट कार्ड संबंधी नवाचारों को सराहा।
 
टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के साथ आयोजित की जा रही शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों में सहभागिता की तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दोपहर पश्चावत टीम ने नेपा मिल का भ्रमण कर कागज बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
 
शाजापुर जिले से आए दल के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल ग्फ्फार, धन्नालाल डांगी परियोजना अधिकारी बुरहानपुर ग्रामीण, श्रीमती मंगला दुबे परियोजना अधिकारी नेपानगर एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।