शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vaccinations
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (20:36 IST)

चुनाव की तरह होगी टीकाकरण की मॉनिटरिंग

चुनाव की तरह होगी टीकाकरण की मॉनिटरिंग - Vaccinations
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब बच्चों के टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग भी चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की तरह ही होगी। इसके अलावा टीकाकरण से छूट गए बच्चों को टीके लगाने के लिए अतिरिक्त सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरीसिंह ने मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण को लेकर आयोजित कार्यशाला के दौरान दी। टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का यह विशेष अभियान 7 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है।
 
गौरीसिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण प्रदेश के 15 जिलों में 7 अप्रैल से जून 2015 तक चलाया गया था। उसके नतीजे बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। पिछले चरण की खामियों को दूर करते हुए इस बार मॉनिटरिंग पर विशेष जोर रहेगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन टीकाकरण के जितने सत्र आयोजित होंगे वहां से रोज उसी तरह प्रगति की जानकारी मंगाई जाएगी जिस तरह चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत आदि की जानकारी जुटाई जाती है।
 
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के मिशन संचालक, फैज अहमद किदवई ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण में 23 नए जिले लिए गए हैं। इनके अलावा पुराने चरण के दो जिले सतना और उमरिया को भी शामिल किया गया है। यह चरण 7 अक्टूबर से शुरू होकर जनवरी 2016 तक चलेगा। 
 
उन्होंने बताया कि पिछले चरण से सबक लेकर इस बार टीकाकरण के अधिक सत्र आयोजित करने और अमले का अधिक से अधिक उपयोग करने पर ध्यान  दिया जाएगा। पहले चरण में अच्छा काम करने वाले जिलों को पुरस्कृ‍त भी किया जाएगा। सबसे बड़ा मुद्दा जागरूकता का है, इसमें मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग की कोशिश होगी कि उन सुदूर इलाकों में भी पहुंचा जाए जहां आमतौर पर टीकाकरण दल किसी भी कारण से नहीं पहुंच पाते।
 
अहमद ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग को यूनीसेफ, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन, यूएनडीपी, रोटरी जैसी कई सामाजिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। 
 
कार्यशाला को स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. ओपी तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में संचालक डॉ. नवनीत कोठारी भी उपस्थित थे। यूनीसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने मिशन इंद्रधनुष और मीडिया के संबंधों पर प्रकाश डाला।