शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. surgery in Indore MY hospital
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (14:04 IST)

इंदौर के MY अस्पताल में 4 हाथ, 4 पांव वाले बच्चे की जटिल सर्जरी

इंदौर के MY अस्पताल में 4 हाथ, 4 पांव वाले बच्चे की जटिल सर्जरी - surgery in Indore MY hospital
इंदौर। इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (MY Hospital) में डॉक्टरों की टीम ने 4 हाथ और 4 पांव वाले बच्चे के जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस सर्जरी के बाद बच्चे को नया जीवन मिला। 
 
ये बच्चा हेट्रोफोगस नामक बीमारी से ग्रस्त था। डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी 10-20 लाख बच्चों में किसी एक को होती है। झाबुआ का ये बच्चा 12 अक्टूबर को इंदौर लाया गया था। स्पेशल डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के ऑपरेशन का फैसला किया गया और सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद बच्चे की जान बच गई। 
 
डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह की बीमारी इलाज में कम से कम 5 से 7 लाख रुपए का खर्च आता है। इस बच्चे का जन्म घर पर ही हुआ था। जन्म के बाद इस असामान्य बच्चे को जब माता-पिता झाबुआ अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमवाय रैफर कर दिया गया था। 
 
वहीं, बच्चे के पिता का कहना है कि वह उसे जब एमवाय अस्पताल लेकर आए तो उन्हें बच्चे के बचने की उम्मीद नहीं थी। 
ये भी पढ़ें
नवरात्रि पर पीएम मोदी ने गुजरात को दिए यह 3 तोहफे