शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sukma attack
Written By
Last Modified: बालाघाट , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (14:23 IST)

सुकमा हमले के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट

सुकमा हमले के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट - Sukma attack
बालाघाट। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवानों के शहीद होने के बाद छत्तीसगढ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट संभाग में भी अलर्ट जारी किया गया है।
 
बालाघाट पुलिस महानिरीक्षक जी जनार्दन ने बताया कि सुकमा हमले के बाद पुलिस मुख्यालय से बालाघाट संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है। संभाग के दोनों जिलों बालाघाट और मंडला में सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा इकाइयों से लगातार संपर्क बनाया हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि संभाग की सीमाएं छत्तीसगढ के कबीरधाम (कवर्धा), राजनांदगांव और महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से लगी है। बालाघाट के नक्सली गतिविधियों के मामले में संवेदनशील होने के चलते यहां भी सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।
 
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को ढाल बना कर हमला किया था। हमलावरों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। (वार्ता)