शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Student burnt with petrol dies
Written By
Last Modified: बैतूल , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (12:19 IST)

बैतूल में पेट्रोल से जले छात्र की मौत (वीडियो)

बैतूल में पेट्रोल से जले छात्र की मौत (वीडियो) - Student burnt with petrol dies
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पेट्रोल से संदिग्ध तौर पर जले सातवीं कक्षा के स्कूली छात्र की मौत हो गई। छात्र ने अपने बयान में अपने ही स्कूल के एक वरिष्ठ छात्र पर खुद को जलाने का आरोप लगाया था। हालांकि जिस छात्र पर आरोप लगाया था, वह इस बात से इंकार कर रहा है। पूछताछ के दौरान छात्र के स्वयं ही स्टंट के दौरान जलने की आशंका संबंधित बात भी सामने आ रही है।
 
सारणी पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मोरडोंगरी निवासी 13 वर्षीय गोपाल धुर्वे को रविवार को कथित तौर पर उसके स्कूल के किसी वरिष्ठ साथी ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
 
सारणी एसडीओपी शशिप्रसाद दुबे ने बताया कि छात्र गोपाल के बताए अनुसार मामले की जांच की गई। शिक्षकों से भी पूछताछ की है। शिक्षकों ने बताया कि गोपाल का स्कूल में किसी से विवाद नहीं हुआ था। वहीं पूछताछ के दौरान छात्र के परिजन ने बताया कि गोपाल घर से दो सौ रुपए निकालकर लेकर गया था। पूछताछ में ये भी पता चला कि उसने खुद ही 30 रुपए का पेट्रोल प्लास्टिक की बॉटल में खरीदा था। मौके पर जली हुई बॉटल, पांच-पांच रुपए के कुछ नोट और माचिस मिली है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि छात्र खुद ही स्टंट करता था। मुंह में पेट्रोल लेकर जलती हुई मशाल पर डालता था।
 
पुलिस के मुताबिक छात्र द्वारा जिस छात्र का नाम लिया जा रहा था, उसने भी इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। प्राथमिक तौर पर की कई जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। छात्र द्वारा स्टंट करने के दौरान जलने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। मृतक छात्र गोपाल ने आपसी विवाद में स्कूल के ही एक छात्र पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तिथि घोषित