मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated :सतना , बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (00:55 IST)

गांव की चौपाल से होगा सरकारी कामकाज-शिवराज सिंह

गांव की चौपाल से होगा सरकारी कामकाज-शिवराज सिंह - Shivraj Singh Chauhan
सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब प्रदेश में सरकारी कामकाज वल्लभ भवन में बैठकर नहीं, गांव की चौपाल से चलेगा। उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में 3 दिन गांवों में घूमकर आम जनता से सीधे संवाद करेंगे, जिससे उनकी समस्याओं को भलीभांति जाना जा सके। 
चौहान ने मंगवार को जिले के गोरइया गांव में जन संवाद करते हुए कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है। उनका प्रयास है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बदेरा और गोरइया सहित इस सम्पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के लिए जल्द ही सर्वे टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 असिंचित ग्राम पंचायत के किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए वहां लिफ्ट इरीगेशन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में नल-जल योजना के जरिए पीने का पानी पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कई वर्ष से रह रहे कब्जेधारियों को मालिकाना पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में आवासहीनों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। 
 
चौहान ने ग्राम भदनपुर में हाईस्कूल, पहाड़ी क्षेत्र की 4 प्रमुख सड़क की मरम्मत, पंचायत, विद्यालय और खेल मैदान बनाए जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शाला में मध्यान्ह भोजन, बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और यूनिफार्म मिलने की जानकारी ली। (वार्ता)