शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Satna, religious conversion, marriage dispute, minor bride
Written By
Last Modified: सतना , गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (19:12 IST)

सतना में धर्म परिवर्तन पर बवाल, 10 को भेजा जेल

सतना में धर्म परिवर्तन पर बवाल, 10 को भेजा जेल - Satna, religious conversion, marriage dispute, minor bride
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में हिन्दू होने के बावजूद ईसाई रीति से नाबालिग दुल्हन से शादी करने वाले दूल्हे और कराने वाले पादरी सहित दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला बड़ैया टोला स्थित क्रिश्चियन मिशनरी संस्था का है, जहां अरुण कुशवाहा और सुभद्रा कुशवाहा क्रिश्चियन परंपरा से विवाह कर रहे थे। अचानक बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और इसे धर्म परिवर्तन का मामला बताते हुए शादी रुकवा दी। कुछ देर में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। बिना सूचना अन्य धर्म की परंपरा के अनुसार शादी कराने के जुर्म में दूल्हे अरुण सहित पादरी और मिशनरी संस्था के दस लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। 
 
कोलगवा थाने में पूछताछ के दौरान सामने आया कि दुल्हन सुभद्रा नाबालिग है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने पूरी सावधानी बरतते हुए दूल्हे सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दरअसल, दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से महज 15 दिन कम थी। ...और देखते ही देखते लड़की का सपना टूट गया, जो पिया के घर जाने का सपना आंखों में संजोए हुए थी। 
 
हालांकि बजरंग दल और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य द्वारा हस्तक्षेप के चलते पहले से तय माना जा रहा था कि पुलिस कार्रवाई होगी। पुलिस ने फौरन धार्मिक भावना भड़काने और बिना अनुमति गैर धर्म की रीति से शादी करने का मामला कायम कर मामले को अदालत में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में गुरुद्वारे की दीवारों पर लिखा 'कलमा'