शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Regional News, Madhya Pradesh, rain, death,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (00:35 IST)

मध्यप्रदेश में अब तक हुई बारिश से 34 की मौत

मध्यप्रदेश में अब तक हुई बारिश से 34 की मौत - Regional News, Madhya Pradesh, rain, death,
भोपाल। मध्यप्रदेश में जून 1 से अभी तक हुई वर्षा से 34 लोगों की मौत हुई हैं, 9 लापता हैं, 2487 मकान पूरे और 19,283 आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। 74 राहत शिविरों में कुल 16,335 शिविरार्थी है।
      
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, उमरिया, अलीराजपुर, इंदौर, धार, खण्डवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा और रायसेन है।
    
सामान्य वर्षा वाले जिलों में डिण्डोरी, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, नीमच, भिण्ड, ग्वालियर और दतिया शामिल है। कम वर्षा वाले जिले बालाघाट, आगर और अनूपपुर है। (वार्ता)