शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. ratlam
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2015 (18:05 IST)

रेत माफियाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा

रेत माफियाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा - ratlam
-अरुण त्रिपाठी

रतलाम। चंबल नदी में रेत का अवैध खनन रोकने गए राजस्व अमले पर रेत माफियाओं ने पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। एक पटवारी को घेरकर इतना मारा कि उसके सिर में फ्रैक्चर हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
मामला जिले की जावरा तहसील का है। तहसील मुख्यालय से एसडीएम सतीश कुमार और तहसीलदार विजय मंडलोई सहित 25 सदस्यों का दल रात करीब 12 बजे रवाना हुआ। इनका गंतव्य था 25 किलोमीटर दूर स्थित मेलूखेड़ी और मिंडाजी गांव, जहां चंबल नदी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन चल रहा था। 
 
जब यह दल रात ढाई बजे के लगभग खनन क्षेत्र में पहुंचा तो रेत माफियाओं ने इन पर पथराव शुरू कर दिया और लाठियां लेकर मारने दौड़े। दल के सभी सदस्य भागकर अपने वाहनों में बैठे और वहां से रवाना हो गए। पथराव में पटवारी रामचंद्र निनामा को चोटें आईं। 
 
इस बीच पटवारी नंदकिशोर पाल भागते समय गिर पड़े। उन्हें लोगों ने घेर कर लाठियों से बुरी तरह मारा। उनके कंधे और सिर में चोटें आईं। वे जैसे-तैसे बचकर भागे। इधर प्रशासनिक अमले ने जब देखा कि उनका एक साथी कम है तो सभी लौटे और पाल को साथ लाकर रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ है। 
 
बाद में राजस्व अमला पुलिस बल को लेकर खनन स्थल पर गया और वहां से 5 ट्रैक्टर ट्रॉली और 5 जेसीबी जब्त की। पुलिस और सरकारी अमले को वहां एक आरोपी मिला जिसे हिरासत में ले लिया गया।