शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. PWD Sub Engineer, Lokayukta Police, Lokayukta police raid, PWD, PIU, Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 3 मई 2016 (19:10 IST)

पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निकला बेहिसाब संपत्ति का मालिक

पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निकला बेहिसाब संपत्ति का मालिक - PWD Sub Engineer, Lokayukta Police, Lokayukta police raid, PWD, PIU, Indore
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सब इंजीनियर के तीन ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे और दावा किया कि वह तीन मकानों, एक फ्लैट और चार दुकानों समेत बड़ी बेहिसाब संपत्ति का मालिक है।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) दिनेश पटेल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) में पदस्थ सब इंजीनियर राजेंद्र शर्मा (51) के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से अनुपातहीन संपत्ति बनाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर शर्मा के इंद्रपुरी स्थित घर और दो अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए।
 
उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों के दौरान खुलासा हुआ कि शर्मा की अनुपातहीन संपत्ति में तीन मकान, एक फ्लैट और चार दुकानें शामिल हैं। उसके घर से 67000 रुपए नकद, सोने के 200 ग्राम वजनी जेवरात जब्त किए गए। वह दो चार पहिया वाहनों का भी मालिक है। 
 
डीएसपी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस को इस बात के सबूत भी मिले हैं कि शर्मा की रीयल एस्टेट की तीन निजी कंपनियों के साथ रिहाइशी अपार्टमेंट के निर्माण और बिक्री में भागीदारी है। पटेल ने बताया कि जांचकर्ताओं को शर्मा के अलग-अलग बैंकों में 12 खातों और एक लॉकर की जानकारी भी मिली है। इस सिलसिले में जांच की जा रही है।
 
डीएसपी ने बताया, हम शर्मा की अनुपातहीन संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन कर रहे हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी अनुपातहीन संपत्ति का कुल मूल्य कितना है। उन्होंने बताया कि शर्मा ने पीडब्ल्यूडी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी शुरू की थी। पदोन्नतियों के बाद वह सब इंजीनियर के पद पर पहुंच गया। मामले में लोकायुक्त पुलिस की विस्तृत छानबीन जारी है।